मॉडर्न टच से चमके कुमाऊं गहने, नैनीताल की तरुणा विदेश पहुंचा रहीं पहाड़ी झोके

Wait 5 sec.

Womens Success Story : कुमाऊं के पारंपरिक गहनों की अपनी एक अलग पहचान है, लेकिन समय के साथ इनका इस्तेमाल कम होने लगा. खासकर युवा पीढ़ी इन्हें पुराने जमाने का मानकर पहनने से कतराने लगी. लेकिन तरुणा इसे बदल रही हैं.