Ank Jyotish 20 September 2025: आज का दिन चुनौतियों और सफलताओं का मिश्रण लेकर आएगा. अंक 1 वालों को भावनात्मक दूरी का सामना करना पड़ेगा. विदेश से प्राप्त वित्तीय लाभ मन को प्रसन्न करेंगे. अंक 2 को सफलता, पहचान और आर्थिक समृद्धि का आनंद मिलेगा. पढ़ें, मूलांक 1 से 9 तक के जातकों का आज का अंक ज्योतिष.