बागली रेंज की पलासी बीट के कक्ष क्रमांक 750 में बांस पौधारोपण मामले ने नया मोड़ ले लिया है। शुक्रवार को जब वन विभाग की टीम जांच और निर्माण कार्य के लिए मौके पर पहुंची, तो सैकड़ों आदिवासी महिला-पुरुष तीर-कमान लेकर खड़े हो गए और उन्होंने काफिले को प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया।