जैश-हिजबुल के आतंकी अब खैबर में ठिकाने बना रहे:दावा- ऑपरेशन सिंदूर के बाद PoK छोड़ रहे, इसमें पाकिस्तान सरकार उनकी मदद कर रही

Wait 5 sec.

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानाें पर हमलाें से आतंकी डर गए हैं। अब जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन खैबर पख्तूनख्वा में अपने नए ठिकाने बना रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा की पहाड़ी इलाकों और अफगानिस्तान से सटे सीमाओं के कारण ये क्षेत्र आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है। जैश ने सितंबर 14 को मनसेहरा जिले के गढ़ी हबीबुल्लाह में एक धार्मिक कार्यक्रम के नाम पर भर्ती अभियान चलाया। इसमें इलियाश कश्मीरी ने ओसामा बिन लादेन की तारीफ की। वहीं, हिजबुल मुजाहिदीन ने भी खैबर के बंडाई, लोअर दिर जिले में एचएम 313 नाम से प्रशिक्षण शिविर स्थापित किया है।