सागर जिले के गौरझामर-देवरी क्षेत्र से गुजरते झांसी-लखनादौन फोरलेन हाइवे पर लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया। पार्सल लेकर जा रहे ट्रक में चलते-चलते तीन लुटेरे चढ़ गए और बंदूक की नोक पर चालक को बंधक बना लिया।