Lipstick Shades in Trend: फैशन एक्सपर्ट्स की मानें तो फेस्टिवल सीजन एक्सपेरिमेंट करने का सही समय है. आप अलग-अलग शेड्स और स्टाइल्स ट्राई करके अपने लुक को और मॉडर्न बना सकती हैं. डार्क रेड, प्लम और कॉर्प्स पिंक शेड्स पार्टी और शाम के लिए परफेक्ट हैं, वहीं रोज़ पिंक और न्यूड ब्राउन दिन के कार्यक्रमों और हल्के फंक्शन्स के लिए बेहतरीन हैं.