रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोरक्को में भारतीय समुदाय से कहा, PoK बिना हमले के हमारा बनेगा. वहां लोग 'मैं भी भारत हूं' नारे लगा रहे. ऑपरेशन सिंदूर में सेना की संयमित कार्रवाई की तारीफ की. मोदी सरकार के 10 साल में भारत 11वें से 4th सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है.