गोरखपुर में भाजपा नेता की 45 साल पुरानी दुकान पर चला भूमाफियाओंका बुलडोजर, निकल पड़े आंसू

Wait 5 sec.

गोरखपुर में भाजपा पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चिरंजीवी चौरसिया की 40 साल पुरानी दुकान पर कथित भू-माफिया ने पुलिस बल की मदद से बुलडोजर चला दिया. कागजात भी लूट लिए गए. आक्रोशित नेता एसएसपी कार्यालय में धरने पर बैठ गए और कैमरे के सामने फफक पड़े. उन्होंने कहा, 56 साल पार्टी को दिए, पद पर रहते हुए भी दुकान जमींदोज कर दी गई.