मुलायम फैमिली की तरह लालू परिवार में भी घमासान! तेजप्रताप-रोहिणी की 'बगावत' से हो न जाए नुकसान?

Wait 5 sec.

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लालू परिवार में सियासी वर्चस्व की जंग उसी तरह से छिड़ गई है, जैसे 2017 चुनाव से पहले मुलायम परिवार में छिड़ गई थी. आरजेडी की सत्ता में वापसी की उम्मीदों पर कहीं लालू परिवार की कलह सियासी ग्रहण न बन जाए?