कोटा कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए नई उम्मीद बनकर उभरा 'इमोश्नल वेलबीइंग सेंटर'

Wait 5 sec.

Kota News : कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड केसेज ने पैरेंट्स की नींद उड़ा रखी है. इस पर काबू पाने के लिए अब बच्चों की मेंटल हेल्थ को लेकर कोटा में बेहद खास पहल शुरू की गई है. यहां देश का पहला इमोश्नल वेलबीइंग सेंटर खोला गया है जो बच्चों की मेंटल हेल्थ अवेयरनेस और स्टूडेंट केयर में अब अव्वल बनता जा रहा है.