जापान के वैज्ञानिकों को एक अनोखे शोध के लिए दिया जाने वाला मशहूर इग नोबेल पुरस्कार मिला है इसमें उन्होंने पाया है कि गाएं पर ज़ेब्रा जैसी सफेद धारियां पेंट करने से उन्हें काटने वाली मक्खियों से लगभग 50 फीसदी तक सुरक्षा मिलती है.