'5 करोड़ दो वरना गोली मार दूंगा...', फेमस यू-ट्यूबर Sourav Joshi को मिली धमकी, कुख्यात गैंगस्टर ने भेजा मेल

Wait 5 sec.

Sourav Joshi Death Threat: हल्द्वानी निवासी और मशहूर यू-ट्यूबर सौरभ जोशी इन दिनों गंभीर खतरे का सामना कर रहे हैं। भाऊ गैंग (Bhau Gang) नामक गिरोह ने उनसे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है और न देने पर गोली मारने की धमकी दी है। धमकी भरा ईमेल 15 सितंबर को जीमेल के जरिए आया, जिसके बाद सौरभ और उनका परिवार दहशत में है।