यह कहानी कानपुर की आकांक्षा की है, जिसने लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हुए प्रेमी सूरज से ब्रेकअप करना चाहा. गुस्से में सूरज ने उसका कत्ल कर दिया और दोस्त आशीष संग मिलकर लाश को सूटकेस में भरकर बांदा की यमुना में फेंक दिया. मां को मोबाइल से झूठे मैसेज भेजकर दोनों महीनों तक सच छुपाते रहे. आखिर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सीडीआर से राज खुला और दोनों गिरफ्तार हुए.