ऐश्वर्या को दी टक्कर, 'जोश' में शाहरुख को थप्पड़ जड़कर हुई फेमस, 20 साल गुम है मासूमियत से दिल जीतने वाली हसीना

Wait 5 sec.

90 के दशक में एक मासूम हीरोइन बड़े पर्दे पर आई और अपनी मासूमियत से ही लोगों के दिलों में उतर गई। कभी बॉलीवुड की धड़कन कहलाने वाली ये हसीना कोई और नहीं बल्कि प्रिया गिल हैं, अब वो कहां हैं और क्या कर रही हैं, जानें।