करनाल में पुल से गिरा सेब से भरा ट्रक:ड्राइवर घायल, ट्राले की साइड लगने से हुआ बेकाबू, शिमला से जा रहा था दिल्ली

Wait 5 sec.

करनाल के नेशनल हाईवे 44 पर झिझांड़ी पुल के पास सोमवार को ट्रक अचानक बेकाबू होकर सर्विस रोड पर पलट गया। वह कोटखाई शिमला से सेब की खेप लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था। हादसा तब हुआ जब ट्राले ने ट्रक को साइड मारी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया। ट्रक सेफ्टी रेलिंग तोड़ता हुआ करीब 20 फीट नीचे जा गिरा। गनीमत रही कि ड्राइवर को केवल हल्की चोटें आईं हैं। सर्विस रोड खाली थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रक के आगे वाले दोनों टायर अलग होकर दूर जा गिरे। अगर उस वक्त सर्विस रोड पर कोई वाहन या पैदल व्यक्ति मौजूद होता तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। लेकिन सड़क खाली होने की वजह से किसी और को नुकसान नहीं हुआ। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुटी घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्रेन की मदद से सड़क को खाली कराने की कार्रवाई शुरू की। हादसे के कारण सर्विस रोड पर कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही बाधित रही। ड्राइवर ने ट्राला ड्राइवर को बताया जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर राजबीर ने बताया कि ट्राला ड्राइवर ने अचानक उसकी गाड़ी को साइड दबाई। इससे ट्रक बेकाबू हो गया और पुल से नीचे गिर गया। ड्राइवर ने यह भी बताया कि ट्रक में सेब की खेप भरी हुई थी, जो कोटखाई शिमला से दिल्ली जा रही थी। हादसे में ट्रक पूरी तरह डैमेज हो चुका है। पुलिस ने ट्रक मालिक को दी सूचना पुलिस ने ट्रक मालिक को हादसे की जानकारी दे दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ट्राला ड्राइवर की पहचान और उसके खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।