भारतीय जोड़ी को दिल तोड़ने वाली हार मिली है. सात्विक और चिराग लगातार दूसरा फाइनल हार गए हैं. चाइना मास्टर्स के फाइनल में उन्हें किम वोन हो और सियो सेयुंग जेइ की कोरिया की दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने हरा दिया.