हरदा-देवास के नर्मदा घाटों पर रातभर भूतों का मेला, तंत्र-मंत्र देख दंग हैं लोग

Wait 5 sec.

Harda Dewas News : हरदा जिले के हंडिया और देवास जिले के नेमावर घाट पर चौदस से सर्वपितृ अमावस्या तक नर्मदा के किनारे श्रद्धालुओं का विशेष जमावड़ा लगा. इस दौरान भूतों के मेला और तंत्र-मंत्र का अनोखा खेल चलता रहा.