मैच शुरू होने से पहले ही जोधपुर में क्रिकेट का मेला, गली–मोहल्ला गूंज उठा नारे

Wait 5 sec.

Ind Vs Pak Match Public Opinion: भारत–पाकिस्तान मैच से पहले जोधपुर में क्रिकेट का माहौल गर्म हो गया है. शहर में हर जगह फैंस का जोश और जुनून दिख रहा है. क्रिकेट प्रेमी तिरंगे के रंगों में सराबोर होकर टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहे हैं. हर कोई एक ही आवाज़ में कह रहा है– "जीतेगी इंडिया."