How Can Okra Grown Organically At Home: इन दिनों हर कोई अपने घर ही सब्जियां उगाता है. आजकल बाजार में हर सब्जी के रेट काफी हाई हैं, इसमें भिंडी का रेट भी आसमान छू रहा है. ऐसे में आप गमले या अपने घर की छोटी सी जगह पर भिंडी की खेती कर सब्जियों की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. चलिए जान लेते हैं कैसे.