KBC Style Education In Hazaribag: हजारीबाग के 55 सरकारी स्कूलों में केबीसी स्टाइल में पढ़ाई शुरू होगी. जहां शिक्षक स्क्रीन पर प्रश्न आएगा. फिर बच्चे ए, बी, सी, डी में से सही विकल्प चुनकर तुरंत जवाब देंगे. कुछ ही सेकंड में स्क्रीन पर रिजल्ट सामने आ जाएगा.