रूस के इस कद्दावर नेता को दिया गया था जहर, पत्नी यूलिया ने लगाए गंभीर आरोप

Wait 5 sec.

रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की पत्नी यूलिया ने दावा किया है कि उनके पति की मौत ज़हर देने से हुई थी। विदेशी लैब जांच में भी यही पुष्टि हुई है। नवलनी 2024 में जेल में बंद रहते हुए अचानक मरे थे। यूलिया ने रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की अपील की, जबकि क्रेमलिन ने आरोप खारिज किए।