Ank Jyotish 18 September 2025: अंक ज्योतिष के अनुसार, आज 18 सितंबर गुरुवार के दिन मूलांक 3 वालों को सावधान रहना होगा. उनके घर में कलह हो सकती हैं, वहीं कोई कीमती सामान खोने की आशंका भी है, लेकिन धन मिलने का योग है. मूलांक 4 वालों को नई जॉब मिल सकती है. आइए जानते हैं मूलांक 1 से लेकर 9 तक का आज का अंक ज्योतिष.