इंदौर में सड़क गड्ढों से हादसे पर सांसद शंकर लालवानी सख्त। कहा, जान गई तो खुद एफआईआर कराएंगे जिम्मेदार पर। कलेक्टर कार्यालय में दिशा बैठक में सड़क मरम्मत और नदी सफाई पर चर्चा। कान्ह-सरस्वती नदी सफाई पर 1100 करोड़ खर्च। नगर निगम कचरा प्रबंधन संभालेगा।