दक्षिणी दिल्ली में एक बुज़ुर्ग को 23 करोड़ रुपये से अधिक का भारी चूना लगने का मामला सामने आया है. ठगी करने वालों ने मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर बुज़ुर्ग को फंसाया और डिजिटल तरीके से उसे “अरेस्ट” होने का डर दिखाकर ठगी की. सूत्रों के मुताबिक, अपराधी बुज़ुर्ग को डराकर उसके बैंक खाते और डिजिटल लेन-देन तक पहुंच गए. अब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. आइए समझते हैं कि ये खेल हुआ कैसे?