दिल्ली के इस दंपत्ति ने भी भ्रूण कर दिया दान, देश में दूसरा मामला, इस काम आएगा

Wait 5 sec.

द‍िल्‍ली में 3 हफ्ते के भीतर ही एक और दंपत्‍त‍ि ने अपना भ्रूण दान किया है. यह भ्रूण दधीच‍ि देहदान स‍मिति के सहयोग से द‍िल्‍ली सरकार के मेड‍िकल कॉलेज मौलाना आजाद मेड‍िकल कॉलेज को मेड‍िकल र‍िसर्च के लिए दान में दिया गया है.