ललितपुर की एक मुस्लिम युवती हाजरा बी (निशा) ने छह महीने पहले हिंदू युवक सरवन विश्वकर्मा से भागकर शादी की। इसके बाद युवती के स्वजनों ने दंपति को कोलार क्षेत्र में अगवा कर लिया और सरवन पर धर्मांतरण का दबाव डालने का प्रयास किया।