Ank Jyotish 22 September 2025: ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला के अनुसार, आज का दिन रचनात्मकता, सावधानी और भावनात्मक बदलावों का मिश्रण लेकर आ रहा है. अंक 1 वालों की किस्मत चमक सकती है, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखें. मूलांक 2 वालों को पहचान मिलेगी. अंक 3 वाले जातक क्रोध और स्वास्थ्य में गिरावट से बचें. कोई रोमांटिक सरप्राइज मिल सकता है.