सुजल अपने दोस्त विजय मुजाल्दा,मंशाराम सोलंकी और लोकेश के साथ थार कार से सुबह जाम गेट घूमने पहुंचा था। वहां पहुंचने के बाद चारों युवक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान जाम गेट पर मौजूद बंदरों को देखकर सुजल खाई के ऊपर खड़े होकर उन्हें बिस्किट व चना खिला रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरा।