चितरंगी एसडीओपी राहुल सिंह सैयाम ने बताया कि हादसे में अमरपाल बैगा (36) पुत्र रामसूरत बैगा, लाल कुमार (35) पुत्र राजकरण बैगा और शीलू बैगा (32) पुत्री लगनधारी बैगा की मौत हुई है, ये सभी सिंगरौली के चितरंगी क्षेत्र के बगडेवा गांव निवासी थे।