ग्वालियर में 101वें तानसेन संगीत समारोह का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। पंडित राजा काले को वर्ष 2024 और पंडित तरुण भट्टाचार्य को वर्ष 2025 के लिए राष्ट्रीय तानसेन अलंकरण से सम्मानित किया गया। पहले दिन ध्रुपद गायन, संतूर वादन और शास्त्रीय गायन की प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने समारोह को सांगीतिक गरिमा प्रदान की।