भोपाल में एसआईआर के दौरान जिन मततादाओं के गणना पत्रक प्राप्त नहीं हुए है, अब प्रशासन उनकी तलाश कर रही है। सोमवार को जिला कलेक्टर ने कई जगहों पर जाकर मतदाताओं की जानकारी ली। कहीं मतदाताओं के घर बंद मिलें, कहीं पता चला वे अपना स्थान बदल चुके हैं।