मध्य प्रदेश और राजस्थान में घना कोहरा:जैसलमेर में कम विजिबिलिटी के कारण बस-बोलेरो की टक्कर, 12 घायल; हिमाचल में बर्फबारी की संभावना

Wait 5 sec.

देश के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छा रहा है। राजस्थान के अलवर, श्रीगंगानगर और जैसलमेर में सुबह से ही कोहरा छाया रहा। अलवर में विजिबिलिटी 20, तो श्रीगंगानगर में 5 मीटर तक हो गई। जैसलमेर में कोहरे के कारण स्कूल बस और बोलेरो की टक्कर हो गई, जिसमें 12 लोग घायल हो गए। वहीं विजिबिलिटी कम होने से CM भजनलाल शर्मा का हेलिकॉप्टर डीग के पेठा में नहीं उतर पाया। पहाड़ी राज्यों में सर्दी बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश में 17 और 20 दिसंबर को ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। देशभर से मौसम से जुड़ी तस्वीरें...