आपका पैसा- घर में रखा सोना बेचना चाहते हैं:इन 3 फैक्टर से तय होती कीमत, बेचने से पहले करें ये 6 काम, ध्यान रखें ये बातें

Wait 5 sec.

भारत में सोने की चमक कभी फीकी नहीं पड़ती है। यह एक निवेश के साथ इमोशन भी है और जरूरत पड़ने पर बीमा की तरह काम आ जाता है। अभी भारत में सोने के दाम रिकॉर्ड हाई लेवल पर हैं। इसे कई लोग इसे बड़े मौके की तरह देख रहे हैं कि अभी घर में रखी ज्वेलरी या गोल्ड बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। गोल्ड की बढ़ी कीमतों का फायदा उठाकर इन पैसों को ज्यादा प्रैक्टिकली इन्वेस्ट किया जा सकता है। ज्वेलरी या गोल्ड बेचने से पहले इसकी शुद्धता, मौजूदा रेट और सही खरीदार का चयन करना बेहद जरूरी है। इसलिए ‘आपका पैसा’ कॉलम में आज जानेंगे कि घर में रखे गोल्ड को कैसे भुनाया जाए। साथ ही जानेंगे कि- कैसे बेचें सोना? सोने की कीमत 1 लाख, 31 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार है। बीते कुछ सप्ताह में सोने की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है। ऐसे में कई लोग घर में रखे गोल्ड या ज्वेलरी को बेचकर ऊंची कीमतों को भुनाना चाहते हैं, लेकिन जब बात फिजिकल गोल्ड बेचने की आती है। जैसे कि गहने, ज्वेलरी, सिक्के तो लोग अक्सर सही जानकारी के अभाव में कम दाम पर सौदा कर बैठते हैं। हॉलमार्क वाली ज्वेलरी पर मिलते हैं बेहतर दाम आपका गोल्ड कितना कीमती है, यह सिर्फ उसकी डिजाइन से तय नहीं होता है। उसकी शुद्धता, हॉलमार्किंग और कस्टम वर्क जैसी बातें भी बिक्री की कीमत तय करती हैं। हॉलमार्क वाली ज्वेलरी की बिक्री पर अक्सर बेहतरीन रेट मिलता है क्योंकि इसमें सोने की शुद्धता प्रमाणित होती है। इसके उलट बिना हॉलमार्क वाले गहनों पर खरीदार शुद्धता की जांच खुद करवाते हैं और भाव में कटौती करते हैं। ज्वेलरी में हॉलमार्क न होने से उन्हें मोलभाव करने का मौका मिल जाता है। कैसे तय होती है ज्वेलरी की कीमत ज्वेलरी बेचने से पहले यह समझना बेहद जरूरी है कि उसकी कीमत सिर्फ बाजार के भाव से नहीं तय होता है। यह कीमत कुल 3 फैक्टर से तय होती है, ग्राफिक में देखिए- अर्पण सोनी कहते हैं कि जब आप ज्वेलरी खरीदते हैं तो उस समय मेकिंग चार्ज और उसकी डिजाइन में लगे स्टोन आदि की कीमत भी चुकाते हैं, जबकि अमूमन बिक्री के समय स्टोन की कोई कीमत नहीं मिली है। इसलिए सिर्फ शुद्ध सोने की कीमत ही कैलकुलेशन में आती है। सोना कहां बेचना फायदेमंद है? सोना बेचने का सही तरीका और जगह चुनना बेहद जरूरी होता है, ताकि आपको अपने गहनों या शुद्ध गोल्ड की सही कीमत मिल सके। इसके कुल 4 प्रमुख विकल्प हैं, जिनकी मदद से आप समझ सकते हैं कि किस परिस्थिति में सोना कहां बेचना आपके लिए बेहतर रहेगा। 1. लोकल ज्वेलर्स को बेचने में सुविधा, लेकिन सतर्कता जरूरी आपके घर के आसपास के ज्वेलर्स आमतौर पर आसानी से गोल्ड खरीद लेते हैं। ऐसे दुकानदार आपको तुरंत नकद भुगतान या बैंक ट्रांसफर का विकल्प दे सकते हैं, लेकिन ये बातें ध्यान रखें- 2. ब्रांडेड गोल्ड बायर्स के पास मिलेगी बेहतर कीमत और पारदर्शिता कई ब्रांडेड प्लेटफॉर्म्स अब ज्यादातर शहरों में एक्टिव हैं, इनका प्रोसेस अपेक्षाकृत पारदर्शी होता है। 3. ज्वेलरी ब्रांड्स का बायबैक प्लान कई बड़े ज्वेलरी ब्रांड्स अपनी ही पुरानी ज्वेलरी पर बायबैक या एक्सचेंज की सुविधा देते हैं। 4. ऑनलाइन गोल्ड बायर्स अब कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे आपको घर से गोल्ड बेचने की सुविधा देते हैं। ज्वेलरी बेचने से पहले ध्यान रखें ये बातें अगर आप अपने गहने बेचने जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखें। सबसे पहले, सोने का मौजूदा रेट चेक कर लें क्योंकि हर शहर में दाम अलग हो सकते हैं। गहनों की शुद्धता BIS सर्टिफाइड लैब से जांचवा लें ताकि सही मूल्य मिल सके। सोना बेचने के लिए कौन-कौन से कागज साथ रखने चाहिए? अगर आप सोना बेचने जा रहे हैं तो अपनी पहचान के लिए आधार या पैन कार्ड जैसे दस्तावेज साथ रखें, अधिकतर जगह इनकी जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास ज्वेलरी खरीदने का बिल या हॉलमार्क सर्टिफिकेट भी है तो उसे जरूर दिखाएं। इससे आपके गहनों की विश्वसनीयता बढ़ती है और बेहतर दाम मिलने की संभावना रहती है। हालांकि, बिल न होने पर भी लोकल ज्वेलर्स सोना खरीद लेते हैं, लेकिन ऐसे मामलों में अक्सर थोड़ा दाम काट लिया जाता है। ……………… ये खबर भी पढ़िए आपका पैसा- नौकरी के साथ करना चाहते हैं अतिरिक्त कमाई: जानें साइड इनकम के 6 तरीके, प्लानिंग में न करें ये 9 गलतियां मौजूदा समय में टेक्नोलॉजी और इंटरनेट ने हमें कई ऐसे मौके दिए हैं, जिनसे घर बैठे या फ्री टाइम में पैसे कमाए जा सकते हैं। इससे न केवल आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है, बल्कि सेविंग और इन्वेस्टमेंट के लिए भी अतिरिक्त पैसा मिल जाता है। पूरी खबर पढ़िए...