ऊंचे दामों से बाजार में उपभोक्ता ग्राहकी पूरी तरह ठप पड़ गई है। छोटे निवेशक भी इन दिनों खरीदारी से पीछे हटने लगे हैं। लेकिन बड़े निवेशकों की रुचि बराबर देखी जा रही है। सोमवार को इंदौर में सोना केडबरी 200 रु. सुधरकर 131800 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 3200 रुपेय उछळकर 188000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।