ब्राहम्ण या अन्य किसी ने आरक्षित वर्ग की बेटी के लिए ऐसी बात कही होती या घूरकर भी देखा होता तो उस पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज हो जाता। संताेष वर्मा ने खुलेआम सर्वाजनिक मंच से यह बयान दिया। इस पर सरकार को प्रकरण दर्ज करना था।