Indore Western Ring Road: पीथमपुर से शिप्रा के बीच प्रस्तावित पश्चिम बायपास (रिंगरोड) को लेकर 70 से ज्यादा याचिकाओं पर बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन नियमित पीठ नहीं होने की वजह से टल गई। अब इस मामले में छह जनवरी को नियमित पीठ के समक्ष सुनवाई होगी।