हत्या कर चूने के दहकते भट्ठे में फेंक दिया था, कैशियर से लूट व मर्डर के पांच दोषियों को उम्र कैद

Wait 5 sec.

मृतक समनू प्रसाद विश्वकर्मा कछगवां में सिमको कंपनी के चूने भट्ठे में कैशियर थे और कंपनी के एक कमरे में रहते थे। 20 जून 2024 को छुट्टी होने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचे। खोजबीन की गई तो उनका शव भट्ठे में पड़ा दिखा और धुआं निकल रहा था।