भोपाल में तीन पीढ़ियों की रंजिश दोस्ती में भी बदली, लेकिन जुआ-सट्टे का कारोबार आड़े आया और फिर शुरू हुआ खूनी संघर्ष

Wait 5 sec.

Bhopal News: ईंटखेड़ी में सरेराह सनसनीखेज गोलीकांड की वारदात महज आपसी विवाद नहीं, बल्कि तीन पीढ़ियों से चली आ रही एक खूनी कहानी का ताजा अध्याय है। इस गोलीकांड की जड़ें 33 साल पुरानी खानदानी अदावत में दबी हैं, जिसमें अब तक दोनों परिवारों के बीच हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट और आर्म्स एक्ट सहित दर्जनभर से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं।