शाबास प्रमिला... लाल किला बम विस्फोट का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट, MP में बेटी की समझदारी से बची जूता व्यापारी की जिंदगी

Wait 5 sec.

साइबर ठगों के नए-नए हथकंडों के बीच मुरैना की एक बेटी ने अपनी समझदारी से न सिर्फ पिता को ठगी से बचाया, बल्कि एक बड़ी अनहोनी को भी टाल दिया। दिल्ली के लाल किला बम विस्फोट से जोड़कर आतंकियों का साथी बताने की धमकी देकर जूता व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट किया गया। लेकिन बेटी की सतर्कता ने पूरे षड्यंत्र को समय रहते बेनकाब कर दिया।