दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण की बैठक:केंद्रीय मंत्री ने की फरीदाबाद मॉडल की सराहना, एनसीआर के शहरों को अपनाने की सलाह दी

Wait 5 sec.

दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए तैयार की गई शहर-विशेष कार्ययोजनाओं के सख्त और प्रभावी जमीनी क्रियान्वयन को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने हिस्सा लिया और फरीदाबाद के लिए आगामी वर्ष का विस्तृत एक्शन प्लान प्रस्तुत किया। निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने बैठक के दौरान जानकारी दी कि वायु प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में फरीदाबाद नगर निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों को केंद्रीय मंत्रालय की ओर से विशेष रूप से सराहा गया। खास तौर पर नगर निगम की पॉट होल रिपेयर एंड मेंटेनेंस वैन को एक प्रभावी और अभिनव पहल बताया गया, जिसे अन्य शहरों के लिए आदर्श माना गया है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने की सराहना केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस पहल को रोल मॉडल करार देते हुए कहा कि सड़क गड्ढों की त्वरित मरम्मत से न केवल यातायात व्यवस्था सुचारु होती है, बल्कि सड़कों से उड़ने वाली धूल पर भी प्रभावी नियंत्रण संभव हो पाता है। उन्होंने दिल्ली सहित अन्य एनसीआर शहरों में भी इस मॉडल को अपनाने की सलाह दी। वायु प्रदूषण नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की गई बैठक में धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सड़कों का एंड-टू-एंड पक्का-करण और टाइलिंग, सड़कों के किनारे और खाली स्थानों पर पौधारोपण और पौधा वितरण जैसे कार्यों की भी प्रशंसा की गई। इसके साथ ही नगर निगम फरीदाबाद द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए जा रहे अन्य उपायों- मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों, एंटी-स्मॉग गन और वाटर स्प्रिंकलर के नियमित उपयोग की विस्तृत समीक्षा की गई। नगर निगम फरीदाबाद ने बैठक में यह भी आश्वस्त किया कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में ठोस और स्थायी सुधार सुनिश्चित करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े सभी आवश्यक कदम भविष्य में उठाए जाएंगे