मालूम हो कि 13 दिसंबर को रतलाम में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री विजय शाह ने लाड़ली बहना योजना को लेकर विवादित बयान दिया था। मंत्री ने कहा था कि सरकार यदि करोड़ों रुपये दे रही है, तो लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री का सम्मान करने आना चाहिए। जो नहीं आएंगी, उनकी जांच पेंडिंग कर दी जाएगी।