MP में तामिया की वादियों में हो रही फिल्म की शूटिंग... यहां की खूबसूरती बनी मेकर्स की पसंद; स्थानीय लोगों को मिल रहा रोजगार

Wait 5 sec.

Film Shooting in MP: छिंदवाड़ा के सुंदर तामिया क्षेत्र की घाटियां अब साऊथ फिल्मों की शूटिंग के लिए आकर्षक बन गई हैं। धूप-कोहरे, हरियाली और झरनों से घिरी इस लोकेशन ने फिल्म निर्माताओं का ध्यान खींचा है। तेलगू फिल्म भैरवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जबकि टारगेट और आडू बुलेट रा जल्द शुरू होने वाली हैं।