'गामिनी' के शावक को कुचलने वाली कार की हुई पहचान, बंपर पर चिपके चीते के बाल बने निर्णायक सबूत

Wait 5 sec.

Cheetah cub death: ग्वालियर के पास घाटीगांव हाईवे पर सड़क पार कर रहे मादा चीता गामिनी के शावक को टक्कर मारने वाली कार की पहचान हो गई है। यह कार वन विभाग ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर जब्त कर ली है। कार की पहचान फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर की गई है।