महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा से जुड़े एमएमसी जोन में माओवादियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बालाघाट पुलिस ने किरनापुर के जंगल में छिपाए गए माओवादी डंप से भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। यह जोन में पहली बार है जब माओवादी संगठन की नगद रकम सामने आई है। कार्रवाई के बाद सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई हैं।