सरकारी पैसा खाना तहसील कार्यालय के बाबू को पड़ा महंगा, महिला कलेक्टर ने सजा देकर बना दिया चपरासी

Wait 5 sec.

बड़वानी जिला कलेक्टर ने वितीय अनियमितता का आरोप सिद्द होने पर तहसील ऑफिस के बाबू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर जयति सिंह ने सहायक ग्रेड-3 लिपिक को पदावनत कर पानसेमल में भृत्य बना दिया है। लिपिक पर 3 लाख से अधिक की राशि हेराफेरी का आरोप था।