रतलाम में नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करने के बाद एक शिकायतकर्ता ठगी का शिकार होते-होते बचा। हेल्पलाइन नंबर पर कॉल ड्रॉप होते ही ठग का फोन आया, जिसने शिकायत और पैसे वापस करने के लिए शुक्ल की मांग की। हालांकि शिकायतकर्ता समझदारी दिखाते हुए ठगी से बच गया।