भोपाल में एक उच्च शिक्षित बहू, मालती राय (बदला हुआ नाम), ने महिला थाने में अपनी सास और पति के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। बहू का आरोप है कि रोजाना पूजा और स्नान के बाद ही रसोई में जाने का दबाव उनके लिए मानसिक तनाव का कारण बन रहा है। बदलती सोच और पारंपरिक अपेक्षाओं के बीच टकराव अब परिवारिक विवाद का नया रूप ले रहा है।