मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। बीना विधानसभा क्षेत्र में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने ताजमहल और भाजपा नेतृत्व को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने ताजमहल को प्रेम का प्रतीक मानने से इनकार करते हुए बृजभूमि को प्रेम की भूमि बताया। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की विनम्रता पर भी अपनी बात रखी।