मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र गए मजदूरों के बंधक बनने का गंभीर मामला सामने आया है। मुंगावली क्षेत्र के 80 से अधिक मजदूरों को सांगली और कोल्हापुर क्षेत्र में ठेकेदार द्वारा रोके जाने और मारपीट किए जाने की सूचना मिली। मामले की जानकारी मिलते ही विधायक और पुलिस प्रशासन ने हस्तक्षेप कर सभी मजदूरों को सुरक्षित मुक्त कराया।