Indian Railway Fare Update: भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा, सेवा की निरंतरता और परिचालन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किराया संरचना में संतुलित संशोधन किया है। नई किराया तालिका लागू हो गई है। रेलवे का कहना है कि इस बदलाव का उद्देश्य आवश्यक राजस्व जुटाने के साथ-साथ आम यात्रियों पर न्यूनतम असर डालना है।